Gold Silver

छोटे संस्थागत वनों से होंगे बड़े हरित बदलाव – प्रो. ज्याणी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।  पारिवारिक वानिकी के प्रणेता व लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित प्रो. श्यामसुंदर ज्यानी ने देव जसनाथ पारिवारिक वानिकी पर्यावरण यात्रा के दौरान आज पूर्व प्रधान मामराज गोदारा की स्मृति में विकसित महात्मा गांधी वनखंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर का अवलोकन किया व पेड़ों के रखरखाव करने की योजना पर चर्चा की। अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर छोटे संस्थागत वन विकसित करने से बड़े हरित बदलाव होंगे जो इस मरुधरा को हरा भरा बनाएंगे। सभी को सामूहिक प्रयास कर मरुधरा को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया और जाल, खेजड़ी व सहजन सहित देशज पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अपना अहम योगदान दें।हम सब के साझे हरित प्रयासों से पारिवारिक वानिकी अवधारणा को बल मिलेगा। इस अवसर पर लूणकरणसर पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़, कालवास प्रधानाध्यापक खुमाणाराम सारण,व्याख्याता सत्यनारायण गोदारा , हुकमाराम झोरड़, भादरमल सिद्ध ,मांगीलाल सिद्ध, कुलदीप पारीक, मोहित दुगड़, मनोज शर्मा, दिलीप थोरी, प्रदीप बिजारणिया आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26