
प्रदेश प्रभारी का बीकानेर दौरा : पूर्व विधायक किसानाराम नाई जिंदाबाद के लगे नारे, जिलाध्यक्ष सारस्वत ने कहा- उसका क्यों लगा रहे नारे ?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए हैं। कई जगहों पर प्रभारी अरुणसिंह का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पूर्व विधायक किसनाराम नाई को पार्टी में पुन: शामिल करने की मांग की गई। जुगल किशोर तावणियां, डॉ. दिलीपसिंह राजपुरोहित को भी शामिल करने की मांग की गई। समर्थकों ने पार्टी में शामिल करने के लिए ज्ञापन भी दिया। इस दौरान समर्थकों ने पूर्व विधायक किसनाराम नाई जिंदाबाद के नारे लगाए तो जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा जो पार्टी में नहीं, उसका नारे क्यों लगा रहे हो ? इस दौरान टकराव की स्थिति होते-होते बची।


