
गाँव खारड़ा में शहीद जवान की याद में गूँजे जय हिंद के नारे






बीकानेर.भंवर लाल जोशी. पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में गाँव खारड़ा में श्रद्धांजलि सभा एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के बड़े बुजुर्गों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली में फ ौजी अर्जुन सिंह, कैलाश ओझा भारतीय सेना प्रचारक, दिनाराम गोदारा, रामदास स्वामी, रेवन्त कायल, मुनीराम गोदारा, श्याम स्वामी, उतमाराम नायक, शंकर गोदारा मौजूद रहे।


