
शहर के नत्थुसरगेट पर खुले आम हो रहा है पर्ची सट्टे का कारोबार, देखे वीडियों





शहर के नत्थुसरगेट पर खुले आम हो रहा है पर्ची सट्टे का कारोबार, देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी ) पिछले काफी लंबे समय से शहर के कोतवाली व नयाशहर इलाके में जुए व पर्ची सट्टे का कारोबार चरम पर चल रहा है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें नत्थुसर गेट पर एक दुकान में एक युवक बैठा है जो कॉपी में सट्टे के नंबर लिख रहा है। इस तरह से खुले आम पर्ची सट्टे का कारोबार हो रहा है जहां एक तरफ विधायक का नारा था शहर में जुआ सट्टा एकदम बंद होगा लेकिन इस तरह से खुले आम सट्टा पर्ची लिखना पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान है। इसी तरह कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार स्थित एक दो दुकानों में भी पर्ची सट्टे की पर्चियों भरी जा रही है। लेकिन पुलिस की नजर से दूर है।
बीट कांस्टेबल की जिम्मेदारी
जानकारी ऐसी सामने आ रही हे प्रत्येक थाने में बीट कांस्टेबल होते है जो अपने अपने इलाके की पूरी जानकारी रखते है उसके बाद भी इस तरह से खुले आम पर्ची सट्टा का कारोबार होना बीट कांस्टेबल की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान है। जब बीट कांस्टेबल को अपने इलाके की जानकारी नहीं है फिर उसकी ड्यूटी क्या है।
एक दिन का करोड़ों का कारोबार
जब जानकारी के तह तक गये तो मालूम हुआ कि शहर में करोड़ों रुपये की पर्ची सट्टे का कारोबार चरम पर चल रहा है। कई चाय व पान की दुकानों पर इनका हिसाब किताब होता है। दुकानदार अपनी डायरी में हिसाब छुपाकर रखते है। सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक पर्ची सट्टा का कारोबार होता है।

