
शहर के इस इलाके में जमकर हो रहा है पर्ची सट्टे का कारोबार, पुलिस के नाक के नीचे भरी जा रही है पर्चियां






शहर के इस इलाके में जमकर हो रहा है पर्ची सट्टे का कारोबार, पुलिस के नाक के नीचे भरी जा रही है पर्चियां
बीकानेर(शिव भादाणी )। पिछले काफी लंबे से पुलिस शहर में पर्ची सट्टे के कारोबार को बंद करवाने के लिए एसपी ने सभी एसएचओ को कड़े निर्देश दे रखे है। लेकिन पर्ची सट्टा करने वाले पुलिस से चार कदम आगे चल रहे है। शहर के कई ऐसे इलाके है जहां सुबह सेलेकर शाम तक पर्ची सट्टे का कारोबार चरम पर हो रहा है। लेकिन की नजर में नहीं आ रहे है।
हाईटेक हुआ पर्ची सट्टा कारोबार
अब पर्ची सट्टे कारोबार भी धीरे धीरे मोबाइल पर चल गया है जहां मोबाइल के जरिये अंकों पर नंबर लिख पर्ची भरी जा रही है।
शहर के इन इलाको में पर्ची सट्टा के कारोबार चरम पर
अगर देखा जाये तो शहर के नयाशहर, गंगाशहर, कोतवाली आदि पुलिस थाना इलाके में जमकर पर्ची सट्टे का कारोबा हो रहा है। नयाशहर के नत्थुसर गेट तो पर्ची सट्टा का बड़ा अड्डा है यहां पर सुबह से लेेकर रात तक पर्चियां भरी जाती है। नत्थुसर गेट के बाहर बने एक खोखे में दिनभर यही काम होता है सभी को पता है लेकिन मजे की बात है कोई आमजन शिकायत नहीं करते है। क्योकि शिकायत करने पर ये पर्ची भरने वाले झगड़े पर उतारु हो जाते है।
युवा व मजदूर वर्ग जकड गया इस काले धंधे में
शहर का युवा वर्ग इस काले धंधे में बुरी तरह जकड़ गया मजदूर वर्ग दिनभर की कमाई इस काले धंधे में डूबते रहते है। इस तरह से कई घरों में शाम का चुल्हा नहीं जलता है। बच्चे रोटी को तरसते नजर आते है लेकिन पर्ची सट्टा करने वालों को इससे कोई मतलब नहीं है वो तो अपना धंधे में लगे रहते है। अगर देखा जाये तो बीकानेर में लाखों रुपये का पर्ची सट्टा हो रहे है।
गंगाशहर के मोहता सराय से लेकर सूजानदेसर, घडसीसर रोड सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर्ची सट्टा हो रहा है। वहीं कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार, घुमचक्कर पर बनी एक दो दुकानों में जमकर पर्ची सट्टा होता है जेल रोड, लक्ष्मीनाथ मंदिर के आस पास, सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर जमकर पर्ची सट्टा होता है। आखिर पुलिस कब इस काले धंधे को बंद करवायेंगेी। जिससे की मजदूर के घर पर शाम को चुल्ह जग सके।


