हाथ की सफाई से चीटिंग करने वाले ईरानी रिमांड पर, इनसे पीडि़त एक और परिवादी आया सामने - Khulasa Online हाथ की सफाई से चीटिंग करने वाले ईरानी रिमांड पर, इनसे पीडि़त एक और परिवादी आया सामने - Khulasa Online

हाथ की सफाई से चीटिंग करने वाले ईरानी रिमांड पर, इनसे पीडि़त एक और परिवादी आया सामने

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस की पूछताछ में अपनी हाथ की सफाई से चीटिंग करने वाले ईरानी अन्य वारदातों का राज उगल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के अनुसार इनसे एक और पीडि़त सामने आया है, जिससे इन ईरानियों ने चीटिंग की है। अमित कुमार के अनुसार अखबार में छपी खबर को पढ़कर यह परिवादी सामने आया है। पुलिस ने जब इस परिवादी से पूछा कि घटना के बारे में पुलिस को पहले क्यों नहीं बताया जो परिवादी ने कहा कि बेज्जती के डर से नहीं बताया कि कोई चीटिंग कर उनसे पैसे ले गया। अमित कुमार के अनुसार आरोपियों का इनपुट खंगाला तो यह सामने आया कि राजस्थान में ये लोग अजमेर, पाली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर में इनकी लॉकेशन आई है, ऐसे में इन जिलों की पुलिस से जानकारी साझा की जाएगी। अमित कुमार के अनुसार ये तीनों ईरानी ट्यूरिस्ट विजा पर भारत आए थे, लेकिन पिछले तीन महीनों से ओवर स्टे कर रहे थे, जिनका विजा अवधि समाप्त हो गई थी। इन्होंने दिल्ली से फर्जी आधार कार्ड बनवाये। अमित कुमार के अनुसार जिन लोगों ने आधार कार्ड बनवाये उन लोगों का खुलासा भी आगे अनुसंधान में होगा। अमित कुमार के अनुसार ये लोग ठगी के इरादे से ही भारत आए थे। ये लोग दुकानदार या व्यापारी से छोटा-मोटा सामान लेते थे बदले में भारतीय पुराने नोट देते थे, जब दुकानदार इनसे यह कहता कि ये नोट बंद हो गए, तब ये लोग दुकानदार या व्यापारी ने नए नोट दिखाने की बात कहते। जब दुकानदार नये नोट दिखाता तो ये लोग अपनी हाथ सफाई से नोट चुरा लेते थे। इस प्रकार छोटा-मोटा सामान खरीद कर चीटिंग करने का काम कर रहे थे। नापासर के किराना व्यापारी के साथ इन्होंने इस प्रकार चीटिंग की थी। जिसके बाद पुलिस ने इनपुट के आधार पर बीकानेर के एक होटल से इन तीनों को पकड़ा। जिसमें एक की तबियत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26