शनिवार सुबह से बीकानेर में स्लीपर बसों के चक्का जाम, मंत्री गोदारा को दिया ज्ञापन

शनिवार सुबह से बीकानेर में स्लीपर बसों के चक्का जाम, मंत्री गोदारा को दिया ज्ञापन

शनिवार सुबह से बीकानेर में स्लीपर बसों के चक्का जाम, मंत्री गोदारा को दिया ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर से देशभर के अनेक हिस्सों में जाने वाली स्लीपर बसों का चक्का जाम है। दो सौ से ज्यादा बसों का संचालन नहीं होने से हजारों की संख्या में यात्रियों को व्यक्तिगत वाहनों से या फिर रेल से सफर करना पड़ रहा है। बीकानेर से दिल्ली के लिए फ्लाइट पहले ही बंद हो चुकी है। बीकानेर प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने मांगों के संबंध में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया।यूनियन के अध्यक्ष समुंदर सिंह ने बताया कि बीकानेर से कोई भी स्लीपर बस रवाना नहीं की गई है। जो बसें शुक्रवार रात बीकानेर पहुंच गई, उन्हें यहीं रोक लिया गया है। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। बीकानेर की अधिकांश बसों को ऑपरेटर्स ने अपने डिपो में खड़ा कर दिया है। जिन मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही है, उनमें बार-बार नियम विरुद्ध चालान काटने का मुद्दा सबसे बड़ा है। आरटीओ और पुलिस हर कहीं खड़े होकर चालान काट रही है। बसों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित है। हड़ताल कब तक चलेगी? इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
सरकार को समय देना होगा
यूनियन का कहना है कि सुरक्षा के अधिकतम साधनों का उपयोग किया गया है। कुछ और सुरक्षा साधन अपनाने हैं, तो यूनियन इसके लिए तैयार है। इसके लिए सरकार को दो से तीन महीने का समय देना होगा। अचानक से सभी काम नहीं हो सकते।
सुमित गोदारा को ज्ञापन
यूनियन ने केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्हें आरटीओ अधिकारियों के चालान काटने की जानकारी दी गई। बार बार परेशान करने के कारण बसों का चलाना मुश्किल हो रहा है। मंत्री ने इस बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया है।
इन रूट पर परेशानी ज्यादा
बीकानेर से जयपुर के लिए सबसे ज्यादा बसें संचालित होती है। इन बसों में सामान्य तौर पर साठ से सत्तर पैसेंजर होते हैं। बीकानेर में मिलन ट्रेवल्स, शर्मा ट्रेवल्स, करण महाराजा ट्रेवल्स, जैन ट्रेवल्स, राठौड़ ट्रेवल्स सहित अनेक ट्रेवल्स कंपनियों की बसें संचालित हो रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |