[t4b-ticker]

बीकानेर :देशनोक में स्लीपर बस–ट्रेलर भिड़ंत, चालक सहित चार घायल !

बीकानेर :देशनोक में स्लीपर बस–ट्रेलर भिड़ंत, चालक सहित चार घायल !

बीकानेर। आज सुबह देशनोक क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उदयपुर से बीकानेर की ओर जा रही एक स्लीपर बस मुख्य सड़क पर खड़े ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत चार यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान बस चालक को सड़क पर खड़ा ट्रेलर समय पर नजर नहीं आया और बस उससे जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। हादसे के चलते कुछ समय तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस की प्रारंभिक जांच में घना कोहरा, कम दृश्यता और सड़क पर खड़ा ट्रेलर हादसे का कारण सामने आया है।

Join Whatsapp