
स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 10 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत




स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 10 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
खुलासा न्यूज़। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी कंपनी की स्लीपर बस और तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 10 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 से 17 के बीच बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई। उस समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई यात्रियों की जान जा चुकी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे, जिससे उनके मोबाइल नंबर उपलब्ध हो गए हैं। पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। बुरी तरह जले शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।



