
क्लास में पढ़ा रहे टीचर को मारा थप्पड़, रोते हुए क्लास से आया बाहर, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के तारानगर थाना के नेठवा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शनिवार को क्लास में पढ़ाते हुए टीचर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। बच्चों के सामने थप्पड़ मारने पर टीचर रोता हुआ बाहर आया। पीडि़त टीचर ने शनिवार शाम तारानगर पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। घटना के बाद स्कूल के बच्चे टीचर के पक्ष में धरने पर बैठ गए। पुलिस के अनुसार, साहवा निवासी सुरेन्द्र सैनी ने रिपोर्ट दी कि शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर 12वीं आर्ट में पढ़ा रहा था। तभी महिपाल सिंह और उम्मेद सिंह क्लास में आए। महिपाल ने बच्चों के सामने मुझे थप्पड़ मारा। जिससे मेरा चश्मा टूट गया। उस समय स्कूल के किसी भी स्टाफ सदस्य ने आकर बीच बचाव नहीं किया। रिपोर्ट में सुरेन्द्र कुमार सैनी ने आरोपी महिपाल को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वह स्कूल में साल 2012 से लगातार ड्यूटी कर रहा है। घटना के समय स्कूल स्टाफ ने किसी भी प्रकार का कोई साथ नहीं दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


