
बीकानेर/ पालिका में गूंज उठा थप्पड़ कांड, एईएन ने ईओ को पीटा, जानिए पूरी खबर







खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । विवादों से घिरी रहने वाली नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को थप्पड़ कांड गूंज उठा। और इस गूंज से आम जन के सामने अधिकारियों का आपसी वैमनस्य और लोकतांत्रिक संस्था की गिरती साख सामने आ गई। गुरूवार को पालिका में एईएन सुरेंद्र देवी चौधरी ने ईओ भवानी शंकर व्यास को पीट दिया। पुलिस भी पालिका भवन पहुंची व बीचबचाव किया। शुक्रवार को दोनों अधिकारी थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ परिवाद देते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। ईओ व्यास ने परिवाद में पुलिस को बताया कि एईएन सुरेंद्र चौधरी ने उसकी हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाने की बात पर गाली गलौच करते हुए थप्पड़ मारे ओर मोबाइल छीन लिया, स्टेपलर उठा कर मारा। आरोपी ने गला पकड़कर मारपीट की। चौधरी ने राजकार्य में बाधा डाली व पूरे दिन कार्यालय में अराजकता का माहौल रहा। व्यास ने पुलिस को स्वयं की जान का खतरा बताते हुए घर के बाहर खड़े रहने वाले अनजान लोगों व गाड़ियों को पाबंद करने की भी मांग की। वहीं एईएन सुरेंद्र चौधरी ने परिवाद देते हुए भवानी शंकर व्यास पर अभ्रदता करने व जानबूझ कर द्वेषपूर्ण ढंग से रजिस्टर में क्रॉस लगा देते है। दोनों अधिकारियों के बीच पुलिस ने मामला हेड कांस्टेबल सेवाराम को सौंपा है।


