Gold Silver

छठी से 8वीं क्लास की गाइड लाइन 5 या 6 को

खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य के 17394 सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में भी आठ फरवरी को स्टूडेंट्स की चहल-पहल फिर से शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार की अनुमति के बाद शिक्षा विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विस्तृत गाइड लाइन पांच या छह फरवरी को जारी की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा कि स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं क्लास तक नियमित पढ़ाई आठ फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए अलग से विस्तृत गाइड लाइन तैयार की जा रही है। पूर्व में माध्यमिक सेटअप के लिए भी अलग से गाइड लाइन जारी की गई थी। मेरे हिसाब से पांच या छह फरवरी तक हम गाइडलाइन जारी कर देंगे।
कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में आठ फरवरी से नियमित कक्षाएं लगाने के आदेश जारी करते हुए गृह विभाग ने कोरोना की कॉमन गाइड लाइन भी जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को यह गाइड लाइन भेजी है। गृह विभाग के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों को नियमित कक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा। प्रत्येक कक्षा में स्टूडेंट्स की उपस्थिति क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
इनका ध्यान रखना होगा
लंच एक साथ बैठकर नहीं करेंगे
पानी की बॉटल साथ रखनी होगी
बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें
सेनिटाइजर साथ रखें
स्कूल में भी हैंड वॉश और सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।
प्राथमिक स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

राज्य सरकार ने कक्षा एक से पांचवीं तक की प्राथमिक स्कूलें खोलने के आदेश फिलहाल नहीं दिए हैं। राज्य में 31 हजार सरकारी प्राथमिक स्कूल हैं। इन स्कूलों के बच्चों को घर बैठे ही ऑन लाइन पढ़ाई करनी होगी।

Join Whatsapp 26