छठा सर्वसमाज T20 क्रिकेट 9 फरवरी से

छठा सर्वसमाज T20 क्रिकेट 9 फरवरी से

छठा सर्वसमाज T20 क्रिकेट 9 फरवरी से

खुलासा न्यूज़। संजय हर्ष फाउंडेशन व डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में सभी समाजो को खेल के माध्यम से एक मंच पर लाने वाला आयोजन 6वा सर्वसमाज T20 क्रिकेट 9 फरवरी से आयोजित होगा यह प्रतियोगिता कलर फूल ड्रेस व सफेद गेंद सें खेली जाएगी प्रतियोगिता मे आक्रशक कैश प्राईज भी रखे गए है विजेता और उपविजेता को नगद राशि इनाम में दी जाएगी।प्रतियोगिता में टीमो की प्रवेश की अन्तिम तिथी 20 जनवरी रखी गई है इस अवसर पर आयोजन समिती ने अलग अलग कमेटियां बनाई है जिसमे महेन्द पुरोहित राजकुमार जोशी प्रकाश चूरा गिरिराज पुरोहित सुरेन्द्र पुरोहित कपिल हर्ष विक्रान्त आचार्य विजेन्द्र व्यास गोकुल परीक शरद जोशी अनुराग राहुल व नितेश को शामिल किया गया है यह प्रतियोगिता धरणीधर खेल मैदान में खेली जाए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |