
करोड़ों की जमीन से जुड़े धोखाधड़ी में सोलह जने नामजद



बीकानेर। किसमीदेसर में करोड़ो की जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सोलह जनों को नामजद किया है। अदालती इस्तगासे के तहत सदर थाने में दर्ज हुए इस मामले के नामजद आरोपियों में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार के लोग भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशमीदेसर निवासी हाल रानीबाजार पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास रहने वाले जेठमल तंवर पुत्र स्व.अमरचंद तंवर की ओर से दर्ज कराये गये इस मामले में बताया गया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी करके मेरे दिंवगत पिता की जायदाद की खातेदारी हासिल कर जमीन की सौदेबाजी कर ली। पुलिस ने इस मामले में ओमप्रकाश भाटी, रामदेव भाटी, नंदराम भाटी, रागंडी चौक निवासी सुरपतचंद बोथरा, ओसवाल डागा पिरोल निवासी त्रिलोकचंद ढढ्ढा, जयचंद ढढ्ढा, विनय कुमार ढढ्ढा, केसरीचंद, डालचंद ढढ्ढा, नरेन्द्र कुमार ढढ्ढा, निहालचंद, जयकुमार, निर्मला ब्राहमण, मीनाक्षी ब्राहमण, विध्या देवी स्वामी, प्रभुगिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है । सीआई सदर लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि अदालती इस्तगासे के तहत दर्ज इस मामले की साक्ष्य सबुतों के आधार पर जांच पड़ताल की जायेगी।

