[t4b-ticker]

छ: वर्षीय खुशी की सोच के सभी हुए कायल

बीकानेर। आमतौर पर अपने जन्मदिन पर बच्चे केक काटकर या अपने सार्थियों को टॉफियां खिलाकर जन्मदिन मनाते है। लेकिन गोपेश्वर बस्ती निवासी 6 वर्षीय खुशी रामावत ने कोरोना महामारी से आमजन के रक्षक बने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर अपने जन्मदिवस की खुशियां को दुगुनी किया। मूलचंद रामावत की छ: साल की बालिका का कहना है कि इस महामारी में पुलिस ने जिस तरह जनता की रक्षा की है। उससे मैं प्रभावित हुई। इस वजह से मेरे मन में ऐसे योद्धाओं के सम्मान की समझ आई। इस दौरान इस बालिका ने गंगाशहर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज सहित थाने के जवानों का माला पहनाकर अभिनंदन किया।

Join Whatsapp