दीवार गिरने से छह साल के बच्चे की मौत

दीवार गिरने से छह साल के बच्चे की मौत

खुलासा न्यूज। घर के आगे खेल रहे 6 साल के बच्चे की दीवार ढहने से दबकर मौत हो गई। अचानक चीख पुकार मचने से परिवार के लोग दौड़े और बच्चे को मलबे से निकाला। बच्चे को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। हादसा श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव नौ एसबी में मंगलवार दोपहर को हुआ। जहां गांव नौ एसबी में रहने वाला 6 साल का बच्चा हरीश पुत्र मुंशीराम अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर ही खेल रहा था । पिछले कुछ दिन से इलाके में लगातार बारिश होने से उसके घर के सामने की कच्ची दीवार कमजोर हो चुकी थी। दोपहर में अचानक यह दीवार खेल रहे बच्चे पर गिर गई। दीवार गिरते ही हरीश के साथ खेल रहे बच्चे डरकर अपने घरों को भाग गए। बच्चे के चिल्लाने और दीवार गिरने की आवाज सुनकर हरीश के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वह मिट्टी में दबा दिखा। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी । सूचना मिलने पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची । बच्चे के परिवार के लोगों के कोई कार्यवाही नहीं करने की बात कहने पर शव उन्हें सौंप दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |