
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले- राजस्थान में छह-सात नए जिले खत्म करेंग, पढ़ें खबर






खुलासा न्यूज नेटवर्क। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए नए जिलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। राठौड़ ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं। हम इन्हें हटाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने एक कमेटी बनाई है, जिसने अध्ययन भी किया है। हालांकि कई जिलों की मांग वाजिब है, लेकिन जिनकी मांग नहीं है, उन्हें हम हटाएंगे। जिनकी जरूरत नहीं है, वहां क्यों जिले बनाए गए। सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए कुछ जिले बना दिए गए। जनता में भी इसका विरोध है। ऐसे 6-7 जिले हैं, जिन्हें हम समाप्त करेंगे। दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सुबह करीब 9 बजे जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन करने भीलवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मीडिया से बातचीत में ये बात कही।


