
अलग-अलग हादसों में छ: लोगों की मौत, एक क्लिक में पढ़ें चार खबरें





कुंड व डिग्गी में डूबने से महिला-युवक की मौत
बीकानेर। कुंड व डिग्गी में डूबने से महिला और युवक की मौत हो गई। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। पहली घटना पांचू थाना क्षेत्र के खेत की है। जहां ट्यूवबैल पर बनी डिग्गी में डूबने से लुणी देवी (45) पत्नी मघाराम मेघवाल निवासी पांच ूकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पति मघाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि पत्नी लुणी देवी ट्यूवबैल पर कृषि कार्य कर रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह पानी की डिग्गी में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी घटना हदां थाना क्षेत्र के गांव भाणेका की है। जहां खेत में बने पानी के कुंड में डूबने से सुरेश वाला फाजिल्का पंजाब निवासी गुरमीत सिंह (30) पुत्र दंशासिंह की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक की पत्नी मनजीत कोर ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
बस के समय को लेकर बुजुर्ग को लाठी-डंडों पीटा, पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज
बीकानेर। बस के समय की बात को लेकर बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीट डाला। जिससे बुजुर्ग को काफी चोटें आई, फिलहाल पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। इस संबंध में पीडि़ता ने पुलिस को पर्चा बयान देते हुए आरोपियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जेगला निवासी गोपालराम (57) ने पर्चा बयान दिए है। जिसमें घटना छह अक्टूबर की शाम सवा छह बजे गंगानगर चौराहा बस स्टेंड की बताई है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने बस के समय की बात को लेकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार परिवादी पीबीएम अस्पताल में भर्ती है, जिसके पर्चा बयान के आधार पर लालाराम व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच एएसआई मोहनराम कर रहे हैं।
तीन एक्सीडेंट केस में मासूम सहित तीन लोगों की मौत
बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भरू पावा के पास नील गाय आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार हरियाणा हाल नूरसर फांटे के पास ब्लॉक बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाला 29 वर्षीय गुलुराम पुत्र रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सात अक्टूबर की देररात को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरा हादसा सात अक्टूबर की शाम को हुआ। जहां खेत से दुग्ध लेने जाते वक्त बंबलू निवासी डेढ़ वर्षीय रेयान पुत्र अशोक नाथ सिद्ध को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे रेयान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरा हादसा लाडेरा जीएसएस के पास हुआ देर रात को हुआ। जहां पिकअप ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाईकिल पर सवार लाडेरा निवासी जलूराम (66) पुत्र मेघाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई।
गेंहू साफ करने वाली मशीन की चपेट में आया दुपट्टा, गला दबने से बालिका की मौत
बीकानेर। दुपट्टा मशीन के पंखे की चपेट में आने से 16 वर्षीय बालिका का गला दब गया और मौत हो गई। घटना देशनोक वार्ड नंबर चार की है। इस संबंध में अयुब अली पुत्र जलालदीन ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। अयुब अली ने रिपोर्ट में बताया कि सात अक्टूबर को उसके भाई अनारदीन की पोती अमनचैन (16) पुत्री सिंकदर अली जो घर पर गेंहू साफ की मशीन में गेंहू डाल रही थी। इस दौरान मशीन भी चालू थी। अमनचैन के गले में दुपट्टा था जो अचानक मशीन के पंखे में आ गया। जिससे अमनचैन का गला दब गया। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा तब तक अमनचैन बेहोश हो चुकी थी। अमनचैन के पिता उसके चाचा इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने अमनचैन को मृत घोषित कर दिया।

