लॉकडाउन में शराब की तस्करी अवैध देशी शराब की छह पेट्टी जब्त,आरोपी फरार





महाजन। कस्बे के समीपवर्ती गांव रामबाग रानीसर के बीच कच्चे रास्ते पर देशी शराब की छह पेटिया फेंककर आरोपी गाड़ी सहित फरार हो गया । पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब है,जो रामबाग में घूम रही है। सूचना मिलने पर थाने के हेडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपी पिकअप को कच्चे रास्ते से रानीसर की और भगा ले गया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया,लेकिन आरोपी ने पुलिस को पीछे देखकर रानीसर व ढाणी छिपलाई के कच्चे रास्ते पर शराब की पेट्टीयां को फेंककर गाड़ी सहित भाग गया। पुलिस ने देशी शराब की छह पेट्टीयो को जब्त कर लिया । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


