छह पार्षदों मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप - Khulasa Online

छह पार्षदों मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव केस फिर बढ़ गए। जिले में खंडेला के 38 सहित कुल 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिनमें खंडेला के करीब आधा दर्जन पार्षद भी बताए जा रहे हैं, जो नगर पालिका की 13 अगस्त को हुई साधारण सभा की बैठक में भी शामिल हुए थे। वहीं, सीएचसी के चार कर्मचारी व एक मुल्जिम भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद खंडेला थाने के पुलिसकर्मियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि खंडेला के अलावा सीकर शहर में 18, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 24, नीमकाथाना और फतेहपुर ब्लॉक में एक-एक, कूदन और दांता में दो-दो, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 3 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिनके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढक़र 2191 हो गई है। जिनमें से 1663 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 502 व्यक्ति उपचाराधीन है। चौधरी ने बताया कि जिले में बुधवार को भी कोरोना के 47 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को कोविड सेंटर भेजने के साथ प्रभावित इलाकों में सर्वे, सेनिटाइजेशन व संपर्क में आए लोगों के सैंपल की कवायद की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26