
डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले सहित छ: आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताया धमकी देने का कारण






खुलासा न्यूज नेटवर्क। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी समेत छह बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें चार पहले से जेल में है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम के अनुसार शाहनिल शर्मा (27) निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर, वसीम खान (34)निवासी जगन्नाथपुरी झोटवाड़ा, मनीष परिहार (38) निवासी खोड़ा पलसा जोधपुर, विक्रम सिंह (26) निवासी बड़ोद सवाईमाधोपुर, जुनैद (26) निवासी मदीना कॉलोनी झोटवाड़ा और मोहम्मद अशरफ (25) निवासी रघुनाथपुरी झोटवाड़ा को अरेस्ट किया है।
दरअसल, 26 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आया था। कॉल करने वाला बोला था- सेंट्रल जेल जयपुर से बोल रहा हूं। डिप्टी सीएम को आज रात मरवा देंगे। ड्यूटी पर तैनात कॉल टेकर के नाम पूछने पर उसने अपना नाम अनिल होना बताया। देर रात जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जेल सर्च के दौरान एक मोबाइल और सिमकार्ड बंदी शाहनिल से मिला था।
हत्या के आरोपी ने दी थी धमकी
धमकी देने वाला विक्रम सिंह है। मोबाइल और सिमकार्ड उपलब्ध करवाने वाला शाहनिल शर्मा है। शाहनिल को मोबाइल मनीष परिहार ने दिया था। सिमकार्ड वसीम ने दी थी। शाहनिल और मनीष परिहार एनडीपीएस एक्ट, वसीम खान दहेज प्रताडऩा और विक्रम सिंह मर्डर मामले में जयपुर जेल में बंद है। इन चारों को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लालकोठी थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। सिमकार्ड धारक जुनैद और जेल तक सिम पहुंचाने वाले अशरफ को झोटवाड़ा से अरेस्ट किया गया है।
पूछताछ के बाद 6 आरोपियों को अरेस्ट किया गया। जांच में सामने आया कि बंदी शाहनिल ने जेल में ही किराए पर मोबाइल देने का बिजनेस चला रखा है। वार्ड नंबर-9 में वह बंदियों से प्रत्येक मिनट के 100 रुपए वसूलता है।
इसलिए दी धमकी
बंदी विक्रम सिंह ने मोबाइल यूज कर पुलिस कंट्रोल रूम को डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी। विक्रम सिंह के उक्त जेल में 3 लाख रुपए का कर्जा हो गया था। इस कारण वह दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था, इसलिए उसने धमकी देना बताया है।


