
राजस्थान: भारी बारिश से हालात बिगड़े, मकान ढहने से कई जिलों में मौतें, यहाँ स्कूल बंद





राजस्थान: भारी बारिश से हालात बिगड़े, मकान ढहने से कई जिलों में मौतें, यहाँ स्कूल बंद
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के कई जिलों—बीकानेर, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर समेत—कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले तीन दिन से हो रही बरसात ने हालात गंभीर कर दिए हैं और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
जयपुर में 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण हीरापुरा, भांकरोटा, सीकर रोड सहित कई प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए हैं। पानी की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद है और कई गाड़ियां डूब गई हैं। जिला कलेक्टर ने 25 और 26 अगस्त को सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। कोटा जिले के सुल्तानपुर में बीती रात एक मकान ढह गया जिसमें 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वहीं उसका पति गंभीर घायल है। बाढ़ के हालात को नियंत्रित करने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एयरफोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर की तैनाती भी की गई है।
डीडवाना के कोलिया गांव के पहाड़ी क्षेत्र में बरसात से मकान की दीवार गिरने से दो बाल मजदूरों की मौत हो गई। धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से लगभग 8 मीटर ऊपर बह रही है। उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह हॉस्पिटल के एक हिस्से में शनिवार रात पानी भर गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ी।
मानसून ट्रफ लाइन का असर राजस्थान में महसूस हो रहा है, जिससे बिड़ज, गंगानगर, चूरू, ग्वालियर व दूसरे राज्यों के हिस्सों में भी बारिश लगातार जारी है।अनवरत बारिश के कारण जयपुर जैसे शहरों के पॉश इलाकों में भी जलजमाव और सीवर जाम की समस्या, ट्रैफिक रूकावट, तथा मकान ढहने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बारिश से जन-धन की हानि और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

