
बीकानेर में फिर ऊहापोह की स्थिति : अब कौन करेगा सीएमएचओ पद पर काम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। डॉ. सुकुमार कश्यप फिर बीकानेर आ गए है। हाल ही में सरकार ने जालौर तबादला किया था। डॉ. कश्यप तबादले के विरूद्ध में कोर्ट गए थे। शनिवार को डॉ. कश्यप ने बीकानेर सीएमएचओ कार्यालय में अपने पद पर ज्वाइन किया है। ऐसे में अब फिर से ऊहापोह की स्थिति बन गई है कि बीकानेर में सीएमएचओ के पद पर काम कौन करेगा? अब सरकार को तय करना है डॉ. मीणा या डॉ. कश्यप को स्थायी रखना है सीएमएचओ।
दरअसल, जनवरी 21 में डॉ. सुकुमार कश्यप इस पद पर स्थानान्तरित होकर आए थे। तब डॉ. बी.एल. मीणा को हनुमानगढ़ के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लगा दिया गया। इस पर डॉ. मीणा ट्रिब्यूनल में चले गए। उन्हें इसी पद पर स्टे मिल गया। तब कोरोना की खतरनाक स्थिति को देखते हुए डॉ. मीणा को कोविड कामकाज के लिए जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद डॉ. सुकुमार कश्यप काम करते रहे लेकिन इस बीच फिर डॉ. कश्यप को हटा दिया गया। उन्हें बीकानेर से जयपुर कार्य व्यवस्था के तहत लगाया गया। तब डॉ. राजेश गुप्ता को एक दिन के लिए सीएमएचओ बनाया। फिर डॉ. ओ.पी. चाहर को जिम्मेदारी दी गई। लंबे समय तक डॉ. चाहर ये काम करते रहे लेकिन इसी बीच फिर से राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर डॉ. मीणा को पूर्ण रूप से सीएमएचओ का जिम्मा दे दिया। वहीं डॉ. सुकुमार कश्यप का तबादला बीकानेर से जालौर कर दिया गया। डॉ. कश्यप एक बार फिर ट्रिब्यूनल की शरण में गए। जहां उनके पक्ष में फैसला हो गया।


