
उदयपुर में हालात काबू में, इंटरनेट कल भी रहेगा बंद रहेगा, आरोपी स्टूडेंट का बुलडोजर से मकान तोड़ा, घायल की रिकवरी को लेकर क्या बोले डॉक्टर, पढ़ें रिपोर्ट







खुलासा न्यूज नेटवर्क। उदयपुर में तनाव के बाद बच्चे को चाकू मारने वाले उसके सहपाठी के अवैध घर पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया है। इससे पहले घर को खाली कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि ये वन विभाग की जमीन है। वहीं, शहर में तनाव को देखते हुए इंटरनेट रविवार रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इधर, उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि घायल बच्चे की अंतडिय़ां कट गई थी और खून बहुत ज्यादा बह गया था। जब शरीर के अंगों तक खून नहीं पहुंचता तो वह बंद हो जाते हैं। इस केस में भी मल्टी ऑर्गन फेल्योर जैसी स्थिति हुई है। रिकवरी कितने समय में होती है, ये कहना मुश्किल है। बच्चा किस तरह रिस्पांस करता है, ये इस पर निर्भर करेगा। कन्हैयालाल हत्याकांड के दो साल बाद उदयपुर में शुक्रवार को दो बच्चों के झगड़े के कारण एक बार फिर तनाव पैदा हो गया था। उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में दसवीं में पडऩे वाले एक बच्चे ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद पूरे शहर में आगजनी और हिंसक प्रदर्शन हुए। तनाव को देखते हुए उदयपुर में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। दोनों बच्चे अलग-अलग धर्म के हैं।


