
बड़ी खबर: खेतसिंह हत्याकांड में डांगरी गांव में हालात हुए बेकाबू, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले





बड़ी खबर: खेतसिंह हत्याकांड में डांगरी गांव में हालात हुए बेकाबू, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
खुलासा न्यूज़। जैसलमेर के डांगरी गांव से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. खेत सिंह हत्या प्रकरण को लेकर गांव में धरने पर बैठे लोग बेकाबू हो गए. चार बजे के अल्टीमेटम के बाद भीड़ उग्र हो उठी. आक्रोशित युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, लेकिन मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बल प्रयोग कर हालात काबू में लेने की कोशिश की. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बीतर किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
इसी बीच डांगरी में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने कई घरों में आग लगा दी, जिससे गांव का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. फिलहाल पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है, लेकिन डांगरी गांव में माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
राजस्थान के बाड़मेर में हिरण का शिकार करने से रोकने पर गुस्साए कुछ लोगों ने भेड़ बकरियों के बाड़े में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोपियों पर मृतक युवक के गले से सोने की चेन और हाथ की अंगूठी और करीब 2.50 लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया था.
मृतक के भाई स्वरूप सिंह ने बताया कि उसका भाई खेतसिंह खेत में भेड़ बकरियां चराने का काम करता है. करीब 10 दिन पहले पड़ोसी गांव में रहने वाले कुछ लोग हिरण शिकार करने आए थे. खेत सिंह ने इन लोगों को हिरण शिकार करने से रोक दिया. इसको लेकर आरोपी युवक खेत सिंह से रंजिश रखे हुए थे.
मंगलवार की रात को खेत सिंह बकरियों के पास अकेला सोया हुआ था. इस दौरान मौका पाकर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए आरोपियों ने खेत सिंह पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सुबह जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो पूरे घटना के बारे में पता चला.


