Gold Silver

बिगड़ रहे हालात, श्री डूंगरगढ़ में प्रशासन अलर्ट मोड पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्री डूंगरगढ़।   (भंवर लाल जोशी) बीकानेर में आज 165 पाज़िटिव रिपोर्ट हुए ओर जिले में एक्टिव केस 400 पार पहुंच गए । इस बढ़ते खतरे को निपटने के लिए श्री डूंगरगढ़ में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। उपखंड अधिकारी डाॅ दिव्या चोधरी ने आज तहसील कार्यालय में कोविड सुचनाओं के त्वरित संग्रहण वह आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा वह कंट्रोल रूम का नंबर 01565-222039 होगा ओर याह कार्मिकों की 8-8 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी।

कितासर में कल एक्टिंव होगी चैक पोस्ट
श्री डूंगरगढ़ से अन्य राज्यों से बीकानेर क्षेत्र में प्रवेश से पहले RT-PCR नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की गई है उपखंड अधिकारी ने कल कितासर चेक पोस्ट लगाने के आदेश दिए गए हैं यहां कार्मिकों की ड्युटी का निर्धारण कर दिया गया है ।

स्कुलो से निकलेगी जागरुकता रेली
उपखंड अधिकारी डाॅ दिव्या चोधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जनजागरुकता करते हुए मास्क व डिस्टेंस के साथ प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों से रेली निकालने के आदेश दिए गए हैं यह अवरनयेस रेली समस्त विद्यायलो से मंगलवार को निकाली जाएगी।

Join Whatsapp 26