
घर के आगे बैठने पर टोकने पड़ा महंगा, कर डाली मारपीट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर के आगे बैठने से टोकने पर मारपीट करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में राणीसर बास नायकों के मौहल्ले में रहने वाले मांगीलाल पुत्र बिशनाराम नायक ने शनी पुत्र करणी,चाटु पुत्र भंवराराम नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नायकों की बस्ती छोटा राणीसर बास में 23 फरवरी की सुबह की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी लगातार उसके घर के आगे बैठे रहते है। कई मर्तबा टोकने पर भी नहीं माने, जब 23 फरवरी की सुबह उसने फिर से आरोपियों को मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियोंं ने बेल्ट से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


