
बहन के साथ मारपीट कर चुल्हें में दिया धक्का






बीकानेर। भाई द्वारा बहन के साथ मारपीट करना व जलते चूल्हे में धक्का देने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार उदासर निवासी पपली पुत्री रोहताश ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई ताराचंद को कई वर्षों पूर्व उसके माता-पिता ने बेदखल किया दिया था। आठ जुलाई की रात को दस बजे उसके भाई ताराचंद ने उसके साथ झगड़ा किया। रोटी बनाते समय जलते चूल्हे में उसके भाई ने धक्का दिया तथा सिर पर कुल्हाड़ी से मारी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित भाई ताराचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच हैड कांस्टेबल विजय सिंह को सौंपी।


