देवर के साथ रह रही थी भाभी, जेठ की हुई नियत खराब तो महिला पहुंची SP ऑफिस

देवर के साथ रह रही थी भाभी, जेठ की हुई नियत खराब तो महिला पहुंची SP ऑफिस

बाड़मेर. राजस्थान (Rajasthan) के सरहदी बाड़मेर (Barmer) इलाके में महिला उत्पीड़न का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति का बड़ा भाई (जेठ) उसका यौन उत्पीड़न (रेप) करता है. महिला के मुताबिक वो अपने पति की मर्जी से अपने देवर के साथ पिछले 12 वर्षों से रह रही है. महिला के मुताबिक उसके अपने देवर से संबंध हैं लेकिन पति का बड़ा भाई उसके साथ जबरदस्ती (Rape) कर रहा है.

अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) आई महिला बाहर फूट-फूटकर रो पड़ी. यह देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों को माजरा समझ नहीं आया. उन्होंने महिला से बात की तो उसने अपनी आपबीती सुनाई. बाड़मेर के गडरारो इलाके की निवासी महिला के मुताबिक उसको उसका जेठ और ससुराल पक्ष के अन्य लोग परेशान करते हैं. आरोपी जेठ हमेशा उसके साथ अत्यचार करता है, यहां तक कि वो उसको कमरे में बंद कर कई बार जबरदस्ती (रेप) भी कर चुका है. पीड़िता ने बताया कि उसने महिला थाने में बीते दो सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता का कहना है कि वो अपने जेठ और अन्य लोगों के अत्याचार से परेशान हो चुकी है और न्याय न मिलने पर आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है.

महिला ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और वो अपने पति की मर्जी से अपने देवर के साथ रह रही है. देवर के साथ उसके संबंधों के देखकर जेठ की नीयत उसके प्रति खराब हो गई और वो उसके साथ नाजायज ताल्लुकात बनाना चाहता है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |