
भाभी की गला घोंटकर हत्या, देवर ने खाया जहर






बारां के छबड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाभी की लाश के पास ही देवर भी अचेतावास्था में पड़ा मिला। जहर खाने का पता चलने पर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर देवर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले है। जिससे पुलिस प्रथमदृष्टया गला घोंटकर हत्या करना मान रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण के बारे में जानकारी होने की बात कहीं जा रही है।
छबड़ा सीओ ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि चायना बाई (25) पुत्री रंगलाल सेमली की रहने वाली थी। करीब ढाई साल पहले उसका विवाह निमथुर गांव निवासी हेमराज मीणा पुत्र मोहन के साथ हुआ था। दंपती के एक बेटा है। घटनाक्रम के मुताबिक, निमथुर गांव में स्थित घर में सोमवार शाम चायना बाई घर पर अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए थे। देर शाम करीब 7 बजे लौटे तो चायना बाई बेड पर मृतावस्था में पड़ी थी। वहीं कमरे में भाभी की लाश के पास देवर राजू मीणा (24) भी अचेतावस्था में पड़ा था। जहर के सेवन से राजू बेहोशी की हालत में पड़ा था।
जीजा ने कॉल कर साले को बताया
परिजनों ने बेहोशी की हालत में राजू को बारां अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे कोटा रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। उसके बाद जीजा हेमराज ने साले मुकेश को कॉल कर बताया कि उसकी बहन चायना बाई की देवर राजू मीणा ने हत्या कर दी और यहां से भाग गया है। सूचना पर पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस को चायना बाई के गले पर चोट के निशान मिल है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि चायना बाई की गला घोंटकर देवर ने हत्या कर दी। जिसके बाद खुद ने जहर खा लिया। मृतका के भाई मुकेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। रिपोर्ट में हत्या के पीछे भाभी पर गलत काम करने का दबाव बनाना बताया गया है। जिसकी शिकायत मृतका ने कई बार अपने परिजनों को कॉल कर करी थी।


