
भाभी ने प्रेमी के संग मिलकर किया भाई का मर्डर, गांव के युवक से थे रिलेशन






नागौर। नागौर में दो दिन पहले मिली एक युवक की लाश के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के भाई ने अपनी ही भाभी पर भाई के मर्डर का आरोप लगाया है। मृतक के भाई का आरोप है कि भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मंगलार देर शम पादू कलां थाना क्षेत्र के हृ॥ 458 हाइवे पर अरनियाला के पास एक खाई में चंपाराम का शव मिला था। भाई लक्ष्मणराम ने बताया कि उसका भाई चम्पाराम 30 जनवरी को मजदूरी के लिए घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। मंगलवार शाम सूचना मिली की शव गांव के बाहर हाईवे किनारे खाई में पड़ा है। भाई ने बताया कि चंपालाल के शरीर पर चोट के निशान थे। लक्ष्मणराम का आरोप है कि चंपालाल की पत्नी मंजूदेवी का 8-10 सालों से गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध है। मंजू देवी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर चंपालाल का मर्डर कर दिया है ओर शव यहां लाकर पटक दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में पादूकलां स्॥ह्र सुमन कुलहरि ने बताया कि मृतक चंपालाल के भाई ने हत्या के आरोप लगाए है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बुधवार देर शाम मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच पूरी की जााएगी।
यह था मामला
मंगलवार शाम हृ॥ 458 हाइवे पर अरनियाला के पास एक खाई में बग्गड़ निवासी चंपालाल का शव पड़ा मिला। चंपालाल कंस्ट्रक्शन मजदूर था। एक-दो दिन से घर से उसके गायब होने की बात भी सामने आई। परिजनों ने उसकी पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या कर यहां खाई में शव फेंक दिए जाने की बात बताई थी।


