
भाई को राखी बांधने पहुंची बहन, मिली मौत की खबर






दिल्ली से अपना घर आश्रम की एम्बुलेंस ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया था। कोरोना काल होने के कारण अस्पतालों में जगह नहीं थी। ऐसे में उसे 28 जून को सीधे भरतपुर लाया गया। अपना घर आश्रम के संचालक बीएम भारद्वाज ने बताया कि उस समय व्यक्ति सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। उसका भरतपुर के आश्रम में इलाज किया गया। पहचान नहीं होने के कारण उसका नाम रामचरण रखा गया। रामचरण की तबीयत खराब होने के कारण 5 जुलाई को मौत हो गई।
भाई को लेने पहुंची बहन
दिल्ली निवासी सुषमा अपने भाई मदन मोहन (असली नाम) की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। सुषमा के पास उसके भाई की केवल एक तस्वीर थी। उसे जहां भी कोई आश्रम दिखता वहां अपने भाई के बारे में पूछती। बीते सप्ताह ही उसे पता लगा कि मदन मोहन को अपना घर आश्रम की एम्बुलेंस लेकर गई थी। इसके बाद सुषमा ने संस्था से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसे कई लोगों के रेस्क्यू होने के बारे में बताया।


