
बजा सायरन, बीकानेर शहर व नाल क्षेत्र में रेड अलर्ट, पुलिस ने की दुकाने बंद करने की अपील






बजा सायरन, बीकानेर शहर व नाल क्षेत्र में रेड अलर्ट, पुलिस ने की दुकाने बंद करने की अपील
खुलासा न्यूज़। बीकानेर में सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शनिवार दोपहर को पहले ग्रीन अलर्ट जारी किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर रेड अलर्ट कर दिया गया। वहीं, शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थित सीमावर्ती नाल क्षेत्र में सुबह से ही रेड अलर्ट जारी है।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेरवासियों से अपील की है कि अगर दिन में चेतावनी मिले तो आपको सुरक्षित जगह पर रहना है. सायरन बजते ही सही, ठोस जगह पर शरण लें और खुले स्थान पर जाने से बचें. घर में ही रहें और सुरक्षा गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें. जिला प्रशासन की ओर से बाजार केवल रात्रि में बंद करने को कहा गया है. ऐसे में दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं. जिला कलेक्टर ने अपील की है कि आमजन, अनावश्यक रुप से खरीददारी हेतु बाजार में नहीं जावें. भीड़भाड़ से बचें.


