[t4b-ticker]

एसआईआर : इतने मतदाताओं के दावे आपत्तियों पर सुनवाई कर किया निस्तारण, इस तारीख तक रहेगा शिविर

एसआईआर : इतने मतदाताओं के दावे आपत्तियों पर सुनवाई कर किया निस्तारण, इस तारीख तक रहेगा शिविर
बीकानेर। निर्वाचन विभाग निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के संबंध में दावे व आपत्तियां दर्ज के करने एवं मतदाताओं को वितरित नोटिस के संबंध में गुरुवार को निवार्चक पंजीयन अधिकारी बीकानेर पश्चिम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव बीकानेर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, केवलराम जी की बगीची में सुनवाई की गई। शिविर प्रभारी गणेश लाल सुथार ने बताया की इस सुनवाई के दौरान लगभग 200 मतदाताओं की आपतियों और दावों का शिविर में ही निस्तारण की कार्यवाही की गई। श्री देव ने बताया कि ब्लॉक संख्या 1, 2,3 एवं 20 से संबंधित नोटिस प्राप्त मतदाताओं की समस्याओं उक्त शिविर 16 से 22 जनवरी तक दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजन कर निस्तारण किया जायेगा। शिविर में अभिषेक पुरोहित, अशोक सोनगरा, राहुल व्यास, सुपरवाईजर बुद्धाराम, योगेन्द्र जांगिड, नारायण प्रजापत तथा दुर्गाप्रसाद जनागल एवं चुनाव शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी ने इन दिवसों में नोटिस प्राप्त मतदाताओं से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर अपने एसआईआर से संबंधित दावों और आपत्तियों का निस्तारण करवाएं।

Join Whatsapp