
एसआईआरः घर-घर पहुंच बीएलओ ने शुरू किया सर्वेक्षण कार्य, 4 दिसम्बर तक 18 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य





एसआईआरः घर-घर पहुंच बीएलओ ने शुरू किया सर्वेक्षण कार्य, 4 दिसम्बर तक 18 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
बीकानेर, 4 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)ः 2026 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर सर्वेक्षण का कार्य मंगलवार को शुरू हुआ।
पहले दिन जिले के 1 हजार 638 बूथ लेवल अधिकारी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण एवं भरने का काम शुरू किया। यह कार्य 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान जिले के 18 लाख 36 हजार 728 मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर आंशिक रूप से भरे हुए गणना प्रपत्र की दो प्रतियां दी जाएंगी। गत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाताओं की सहायता की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव ने बीकानेर पूर्व विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी क्राॅस वेरिफिकेशन के लिए निर्देशित किया। साथ ही बीएलओ को वितरित किए गए गणना प्रपत्रों की एंट्री बीएलओ ऐप पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सुपरवाइजर्स को भी अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
न्यूनतम मैपिंग वाले बीएलओ के खिलाफ होगी कार्यवाही
बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मैपिंग वाले तीस-तीस बीएलओ का प्रशिक्षण मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक मनीष, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक पंजीयन अधिकारी श्रीमती महिमा कसाना मौजूद रहे। श्री मनीष ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने न्यून मैपिंग वाले बीएलओ को बुधवार तक सुधार लाने के निर्देश दिए।
बूथ लेवल एजेंट्स को दिया प्रशिक्षण
मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) का प्रशिक्षण राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डाॅ. वाईबी माथुर और डाॅ. सुरेन्द्र राठी ने एसआईआर के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि त्रुटिहीन मतदाता सूचियों के निर्धारण में बीएलए की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।




