
बीकानेर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्ती की कारवाई, जुर्माना लगाया





कपड़े के बने थैलों का किया वितरण, की समझाइश
खुलासा न्यूज, बीकानेर । सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम अभियान के तहत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर निगम के दल ने मंगलवार को फड़ बाजार क्षेत्र में कार्यवाही कर 12.5 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के दौरान लोगों को कपड़े के बने थैलों का वितरण किया गया, साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए समझाइश भी की गई। टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए धर पकड़ की कार्रवाई अगले महीने भी जारी रहेगी। इस दल में प्रदूषण मंडल के कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी वीनू सिंघल तथा नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता शामिल थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |