
आठ विकेट से जीता सिन्धी सुपर किंग्स






बीकानेर। सिन्धी सेंट्रल पंचायत के तत्वधान में चल रहे सिन्धी प्रीमियर लीग सीजन – 2( टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता) का आज मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर आगाज हुआ। 16-16 ओवर की खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन सिन्धी स्टार्स व सिन्धी सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में सिन्धी सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।सिन्धी स्टार्स ने पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 91 रन का स्कोर बनाया व सिन्धी सुपर किंग्स ने बाद 14 ओवर में 8 विकट रहते हुए शानदार जीत हासिल की।मैन आफ द मैच विनीत खत्री रहे।


