राजस्थान के 309 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव : मंत्री खर्रा

राजस्थान के 309 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव : मंत्री खर्रा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के 309 निकायों के चुनाव एक साथ होंगे। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को यह ऐलान किया है। मंत्री खर्रा ने कहा कि राजस्थान में निकाय चुनाव के लिए सरकार तैयार है। नगर निकायों का पुनर्सीमांकन करके गजट नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं। वार्डों का पुनर्सीमांकन का नोटिफिकेशन भी एक सप्ताह में जारी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग उम्मीद के अनुसार इस महीने के अंत तक निकायों की मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग को अनुरोध करेंगे कि संभव हो तो ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ की तर्ज पर दिसंबर में सभी नगर निकायों के चुनाव करवा दें।

मंत्री खर्रा बुधवार को नागौर पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार की प्रदेश के सभी 309 निकायों में चुनाव की तैयारी है। पिछली बार प्रदेश के 312 निकायों में चुनाव हुए थे। इस बार जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम का एकीकरण करके ही चुनाव होंगे।

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार की गलती और बदनीयती को भजनलाल सरकार ने सुधार दिया है। सभी 2 नगर निगमों को एक कर दिया गया है। इसी प्रकार पंचायती राज के चुनाव भी ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ की तर्ज पर करवाने की तैयारी है।

पिछली सरकार ने नियम विरुद्ध जमीन आवंटित की
यूडीएच मंत्री ने कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने अपने चहेतों को नियम विरुद्ध जमीनों का आवंटन किया था। प्रदेश सरकार ने जनहित में फैसला करते हुए सभी कब्जाधारियों को बेदखल करने का निर्णय किया है। सभी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की जांच शुरू करवा दी गई है। अब जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकायों की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |