बीकानेर में युवक सहित चार की एक साथ मौत ने कराया खतरनाक स्थिति का अहसास, खुलासा की अपील – संभल जाओ

बीकानेर में युवक सहित चार की एक साथ मौत ने कराया खतरनाक स्थिति का अहसास, खुलासा की अपील – संभल जाओ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में युवक सहित चार की एक साथ मौत ने कोरोना की खतरनाक स्थिति का अहसास करवा दिया है। खुलासा न्यूज की अपील है कि यह दूसरी लहर पहली लहर से कई गुना ज्यादा घातक है, इसलिए कोरोना एडवाइजरी का सुनिश्चित पालन करें। इस समय में कोरोना एडवाइजरी का पालन करना ही सच्ची देशभक्ति है।

रविवार को 538 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद सोमवार सुबह ही 403 नए पॉजिटिव सामने आए। सोमवार की सुबह 309 पॉजीटिव केस आए थे जबकि शाम होते होते इसमें 93 नए पॉजीटिव और जुड़ गए। यह संख्या रविवार के मुकाबले 135 पॉजीटिव केस कम आये हैं लेकिन यह हालात तब है, जब रविवार को आम दिनों की तुलना में कम जांच हुई थी। रविवार को 1999 की जांच हुई थी जबकि रविवार को यह संख्या 1527 रही। रविवार के मुकाबले 472 की जांच कम हुई। उधर, कोरोना ने युवाओं को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। गंगाशहर में एक 38 साल के युवक की कोरोना से मौत होने की खबर है। इसके अलावा भी तीन अन्य की मौत हुई है।

युवक सहित चार की मौत

उधर, गंगाशहर में एक 38 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत होने की खबर है। इस युवक को कोरोना बताया गया था। जिसने इस बीमारी से लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया। इससे पहले एक 35 वर्षीय महिला की भी कोरोना से बीकानेर में मौत हो चुकी है। इसी उम्र के सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा भी तीन अन्य की मौत कोरोना पॉजिटिव रहते हुई है। कोरोना निगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड में भी स्थिति बिगड़ती जा रही है। यहां हो रही मौत की गिनती कोरोना सूची में नहीं की जा रही। मृतकों की प्रशासन की ओर से जारी सूची में इस युवक का नाम नहीं है, बल्कि चार अन्य नाम दिए गए हैं। इसमें एक रत्ताणी व्यासों के चौक में रहने वाले 65 वर्षीय पुरुष, बासी में रहने वाली 70 वर्षीय महिला, पजाबगिरान में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष तथा पवनपुरी में रहने वाले 56 वर्षीय पुरुष है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |