Gold Silver

सिंथेसिस की सिमरन और मोनिका बनेगी आर्मी में ऑफीसर

बीकानेर. सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 11 सितम्बर को आयोजित इण्डियन आर्मी नर्सिंग सर्विसेज की ऑनलाईन परीक्षा में साक्षात्कार के लिए संस्थान से दार्जिलिंग मूल की सिमरन और हरियाणा मूल की मोनिका रानी का चयन हुआ है। सिमरन के पिता गोपाल शर्मा व्यवसायी और माता मधु शर्मा गृहणी हैं। मोनिका के पिता हेतराम किसान व माता रामी देवी गृहणी हैं।इण्डियन आर्मी नर्सिंग ऑफिसर की भारत में कुल 6 कॉलेज पुणे, दिल्ली, कोलकाता, बंग्लौर, लखनऊ और अश्वनी में स्थित हैं। यहाँ कुल 220 सीट हैं। इस कॉर्स की अवधि चार वर्ष है। कॉर्स समाप्ति के बाद इण्डियन आर्मी के द्वारा इन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशन या स्थायी सर्विस कमीशन दिया जायेगा। अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है और इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से सिन्डीजी एप डाउनलोड कर ज्वॉइन कर सकते हैं। अभी ऑनलाइन कोर्स में प्रतिमाह ली जाने वाली फीस ऑफलाइन में शत् प्रतिशत एडजस्ट कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0151-2206735, 80030948-91/92/93 पर संपर्क करें।

Join Whatsapp 26