Gold Silver

जिन चौराहों पर दिन में खड़े रहते हैं दस-दस पुलिस के जवान, वहां रात में पसरी रहती है सून

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुरक्षा की दृष्टि व अपराध पर लगाम लगाने के लिए शहर के जिन प्रमुख चौराहों पर दिन में दस-दस पुलिसकर्मी खड़े नजर आते हैं, रात के समय में उन चौराहों पर एक भी पुलिसकर्मी खड़ा नजर नहीं आता। यानि पूरी तरह सून पसरी रहती है, ऐसे में कोई भी निकलों यहां जांचने व पूछने वाला कोई नहीं है। दरअसल, रात को नौ बजे तक शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, जो संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल के साथ-साथ अपनी पैनी नजर रखते हैं, लेकिन रात नौ बजे के बाद एकदम सून पसर जाती है, जहां एक भी पुलिसकर्मी तैनाती में नजर नहीं आएगा। ऐसे में बे-रोकटोक वाहन निकलते है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को भांपते हुए अपराधिक लोग रात को निकलते है, ताकि उन्हें पता है कि उन्हें सड़क पर रोकने वाला कोई नहीं मिलेगा। पुलिस की इस कार्यप्रणाली के चलते अपराधियों को अपने काम को अंजाम देने में सहूलियत मिल जाती है। वहीं, रात के समय में घर से बाहर निकलने में आम आदमी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता, क्योंकि किसी भी चौराहे पर पुलिस का जवान नजर नहीं आता। इस स्थिति में रात के समय में महिला के साथ निकलना तो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि रात को अपने घरों से बाहर निकलने वाले अपराधिक प्रवृति के लोगों पर लगाम लगाया जा सके तथा आम-आदमी भी बेझिझक और बेखौफ होकर घर से बाहर निकल सके।

Join Whatsapp 26