गर्मियां लाई प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा, जैसलमेर एयरपोर्ट से ‘नो’ फ्लाइट्स; बीकानेर, किशनगढ़ से भी कम संचालन - Khulasa Online गर्मियां लाई प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा, जैसलमेर एयरपोर्ट से ‘नो’ फ्लाइट्स; बीकानेर, किशनगढ़ से भी कम संचालन - Khulasa Online

गर्मियां लाई प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा, जैसलमेर एयरपोर्ट से ‘नो’ फ्लाइट्स; बीकानेर, किशनगढ़ से भी कम संचालन

जयपुर। प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में हवाई अड्डों पर समर शेड्यूल में प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा छाने की नौबत आ गई है, ऐसा इसलिए क्योंकि जैसलमेर एयरपोर्ट इन दिनों सूना हाे गया है। सर्दियों के दौरान जब प्रदेश में पर्यटकों की आवक जोरदार थी, तब यहां से रोजाना औसतन 3 से 4 फ्लाइट संचालित हो रही थीं। दरअसल प्रदेश में सितंबर से मार्च तक पर्यटन सीजन माना जाता है। इस लिहाज से बात करें तो अक्टूबर से मार्च तक हवाई सेवाएं अधिक संचालित होती हैं। मार्च बीतने के साथ ही फ्लाइट संचालन में कमी देखने को मिली है। इसका असर प्रदेश के छोटे ही नहीं बल्कि सबसे बड़े जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर ताे फ्लाइट संचालन घटा है।

जैसलमेर एयरपोर्ट से सर्दियों में दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए रोज 3 फ्लाइट चल रही थी, लेकिन अब संचालन पूरी तरह बंद है। बीकानेर से दिल्ली के लिए सर्दियों में रोज फ्लाइट चल रही थी, अब सप्ताह में 5 दिन का शेड्यूल, लेकिन इसमें भी 2 दिन रद्द होती है। किशनगढ़ एयरपोर्ट से भी फ्लाइट संचालन घटा। सर्दियों में 4 दिन इंदौर, 3 दिन सूरत की फ्लाइट संचालित होती थी, इसमें इंदौर की फ्लाइट 28 मार्च से नहीं चल रही है। वहीं स्पाइसजेट की किशनगढ़ से हैदराबाद फ्लाइट शुरू होनी थी, लेकिन वो अभी तक शुरू नहीं हुई। जोधपुर एयरपोर्ट से सर्दियों में रोज 14 से 15 फ्लाइट चल रही थी, लेकिन अब 10 फ्लाइट ही संचालित हैं। उदयपुर एयरपोर्ट से सर्दियों में रोज 20 फ्लाइट थी, जो अब घटकर 14 से 15 ही रह गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26