
डोटासरा के मंत्री पद छोड़ने के संकेत! :CM बोले- डोटासरा ने विदाई भाषण दिया





राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को एक पद पर रखने के संकेत दे दिए हैं। डोटासरा के भाषण के बाद सीएम ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने इस तरह से भाषण दिया मानो यह उनका विदाई भाषण हो। डोटासरा ने हाईकमान को भी एक पद पर रहने का कई बार आग्रह कर लिया है। मुझे लगता है कि अब डोटासरा जी सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष पद पर ही रहना चाहते हैं। मंगलवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश भर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |