सिग्नल में आई तकनीकी खराबी रेल यातायात हुआ बाधित

सिग्नल में आई तकनीकी खराबी रेल यातायात हुआ बाधित

बीकानेर। अरजनसर रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल सिस्टम का एक पोइंट में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण रेल यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। रेलवे के एसएनटी विभाग को इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तकनीकी कार्मिकों ने सिग्नल में आई तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया। इस बीच स्टेशन पर दो ट्रेनें करीब एक घण्टे तक खड़ी रही। इस कारण रेल फाटक भी बंद रहा, इससे दोनों तरफ दूर तक जाम लग गया। इसमें प्रसूता को लेकर जा रही एक एम्बूलेंस भी फंस गई।
इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन पर सुबह करीब सवा 11 बजे अचानक स्टेशन के समीप सिग्नल सिस्टम जाम हो गया। इस दौरान यार्ड में प्रवेश कर चुकी दिल्ली-सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट व लालगढ़-अबोहर पैसेंजर ट्रेन को करीब एक घण्टे तक स्टेशन पर रोके रखा। फाटक बन्द रहने से अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
एम्बूलेंस जाम में फंसीबसों व अन्य वाहनों के साथ ही जाम में 108 एम्बूलेंस भी फंस गई। इसमें प्रसूता थी जिसको प्रसव के लिए जैतपुर अस्पताल ले जाया रहा रहा था। करीब पौन घण्टे तक एम्बूलेंस खड़ी रही जिससे प्रसूता को पीड़ा सहन करती रही, तब एम्बूलेंस चालक पूनम चंद कुकणा व ईएमटी भागीरथ ने प्रसूता की सार-संभाल की। एम्बूलेंस फंसी होने की सूचना पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा व अन्य लोगों ने स्टेशन कर्मचारियों को दी। तब जाकर आनन-फानन फाटक खुलवाया। एम्बूलेंस व अन्य वाहनों को रवाना किया गया। बाद में सिग्नल दुरुस्त होने पर ट्रेनों को रवाना किया गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |