
बड़े खतरे का संकेत : खुली नींद,केंद्र सरकार ने अचानक आधार की फोटोकॉपी शेयर नहीं करने की दी सलाह






नई दिल्ली: आधार कार्ड पर अब नींद खुल गई है, तो केंद्र सरकार ने आधार कार्ड पर यू-टर्न लिया. पहले हर सेवा के लिए आधार को अनिवार्य किया गया. अब केंद्र ने अचानक आधार की फोटोकॉपी शेयर नहीं करने की सलाह दी. 27 मई को जारी आदेश में मास्क्ड आधार के उपयोग पर जोर दिया.पहले सरकारी योजना से लेकर हर जगह आधार की फोटोकॉपी ली जाती थी. अब सरकार को लग रहा कि आधार की फोटोकॉपी शेयर करने से दुरुपयोग हो सकता है, जबकि खुद सरकार ने लोगों को ई-आधार डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया था.
असल में सरकार की यह चेतावनी किसी बड़े खतरे का संकेत बन सकती है. शायद सरकार को बड़े पैमाने पर दुरुपयोग की सूचना मिली है तभी चेतावनी जारी की गई है.


