
मुख्य सड़क पर साइन बोर्ड को काटा, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग






बज्जू संवाददाता तिलाराम. बज्जू के ग्राम ब्राह्मणों की ढाणी की मुख्य सड़क पर लगे सेन बोर्ड मुख्यमंत्री सड़क योजना बोर्ड को गत दिनों कुछ बदमाशों ने रात के समय में ब्राह्मणों की ढाणी की मुख्य सड़क पर दो भारी-भरकम साइन बोर्ड को कटर से काटकर ले गए। सुखदेव जाजड़ा ने बताया कि आरोपियों ने बोर्ड की भनक तक किसी को नहीं लगने दी सुखदेव जाजड़ा ने सरपंच को इस मामले के बारे में अवगत कराया व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की जांच कर कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान करें ताकि आगे से सरकारी संपत्ति पर इस तरह से हाथ न डाले।


