
बीकानेर: नगर निगम ने इन जगहों पर सीज की चार बिल्डिंग, देखें वीडियो






बीकानेर। नगर निगम ने बकाया नगरीय कर नहीं चुकाने पर चार व्यवसायिक परिसरों को सीज किया है। नगरीय कर जमा नहीं करवाने पर कोटगेट के पास स्थित मॉल, पंचशती सर्किल पर स्थित शोरूम, गंगाशहर के चोरड़िया चौक स्थित एक बिल्डिंग, शार्दुल कॉलोनी में बन रहे व्यावसायिक कांपलेक्स को सीज किया है। दरअसल बकाया नगरीय कर जमा करवाने के लिए निगम की ओर से बार बार नोटिस देने पर भी नगरीय कर नहीं चुकाने के कारण इन सभी व्यवसायिक बिल्डिंग्स पर सुबह सीज की कार्रवाई की गई है निगम की टीम ने निगम इस कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त हंसा मीणा और होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज सहित होमगार्ड जवान मौजूद थे।


