
जलआपूर्ति की समस्या को लेकर सहायक अभियंता का घेराव






खुलासा न्यूज़ । लूणकरणसर – कस्बे के वार्ड न 03 के लोगों ने वार्ड पार्षद हारून कुरैशी के नेतृत्व मैं आज सहायक अभियंता लूणकरणसर को ज्ञापन देकर अपना रोष व्याप्त किया लोगों ने सहायक अभियंता से पानी सप्लाई के समय और स्वच्छ जल को लेकर वार्ता की ओर सहायक अभियंता के बीच वार्ता सफल रही सहायक अभियंता ने सभी माँगो को माना और आश्वासन दिया है कि जो भी समस्या है उसको समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर
कानाराम भाट,श्रवण भाट, बाबु क़ुरैशी,सतपाल लुहार,डॉक्टर जावेद अहमद, धीरज जीनगर, महावीर भाट, जावेद चौहान, रमेश वर्मा, जगदीश भाट, साजिद सांखला, सोहेल, आदि वार्ड वासी मौजूद रहे


