
13 अधिकारियों के तबादले,बीकानेर सेन्ट्रल जेल का जिम्मा सम्भालेंगें सिद्धू





बीकानेर। राज्य सरकार ने राजस्थान जेल सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले किए। गृह विभाग ने सोमवार को तबादला आदेश जारी किए। इसमें तीन डीआईजी सहित अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आदेश के अनुसार सुरेंद्र सिंह शेखावत को डीआईजी जेल रेंज जोधपुर, मोनिका अग्रवाल को डीआईजी जेल जयपुर रेंज और कैलाश त्रिवेदी को डीआईजी जेल रेंज उदयपुर लगाया गया है। तीनों अधिकारियों की अधीक्षक से डीआईजी पद पर पदोन्नति के बाद पदस्थापन किया गया है। इसके अलावा संजय यादव को सेंट्रल जेल अलवर अधीक्षक, राजेंद्र कुमार को सेंट्रल जेल अधीक्षक उदयपुर, ओमप्रकाश शर्मा को सेंट्रल जेल अधीक्षक जोधपुर लगाया गया है। वहीं प्रमोशन के बाद ब्रदीलाल मीणा को अधीक्षक मुख्यालय जयपुर जेल, परमजीत सिंह सिद्धू को सेंट्रल जेल बीकानेर अधीक्षक, मोईनुद्दीन को अधीक्षक सेंट्रल जेल श्रीगंगानगर, प्रदीप लखावत को अधीक्षक जिला जेल प्रतापगढ़, राजपाल सिंह को अधीक्षक जिला जेल टोंक के पद पर पदस्थापित किया गया है। इनके अलावा रामवतार शर्मा को उपाधीक्षक जिला जेल धौलपुर तथा शिवेंद्र कुमार को उपाधीक्षक जिला जेल जयपुर लगाया है।

