सिद्धू मूसेवाला का गाना बैन, यू-ट्यूब से भी हटाया, सरकार ने लिया फैसला 

सिद्धू मूसेवाला का गाना बैन, यू-ट्यूब से भी हटाया, सरकार ने लिया फैसला 

केंद्र सरकार ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के दो दिन पहले रिलीज हुए SYL गाने को बैन कर दिया है। गाने को मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से भी हटा दिया गया है। गाने में पंजाब और हरियाणा के बीच SYL (सतलज-यमुना लिंक) नहर के पानी को लेकर और बंदी सिखों के मुद्दे पर लगातार विवाद हो रहा था। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने गाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।

 

अब भारत में यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला का SYL गाना सर्च करने पर this content is not available on this country domain लिखा आ रहा है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के SYL गाने को महज 2 ही दिन में 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। गाना नंबर एक पर ट्रेडिंग में था। गाने पर 3.3 करोड़ कमेंट भी आ चुके थे। सिद्धू की हत्या के 26 दिन बाद ट्रिब्यूट के तौर पर यह गाना रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद से ही SYL गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |